Shocking: अस्पताल में बच्चे को जन्म दे रही थी प्रेमिका, घर पर उसकी मां के साथ गुलछर्रे उड़ा रहा था प्रेमी!

0
intimacy
intimacy

इंग्लैंड के लीमिंगस्टोन स्पा (Leamington Spa) की रहने वाली एलिसा मे हैरिसन (Alyssa-Mae Harrison) ने कुछ वक्त पहले टिकटॉक पर अपनी लाइफ से जुड़े एक दर्दनाक वाकये को बताते हुए वीडियो (Tiktok Video) शेयर किया है. मिरर वेबसाइट के मुतबाकि ये वीडियो कुछ ही दिनों में 1 करोड़ व्यूज के आंकड़े को पार कर चुका है. इस वीडियो में एलिसा ने एक बेहद हैरान करने वाली घटना का जिक्र किया है. उसने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड और उसकी मां के बीच अवैध संबंध थे. महिला को जब इस बारे में पता चला तो वो बेहद शॉक में चली गई.

वीडियो से चला मां और बॉयफ्रेंड के रिश्ते का पता

टिकटॉक पर वीडियो शेयर करते हुए महिला ने बताया कि साल 2018 में उसने अपने बेटे को जन्म दिया था. लेबर पेन होने के कारण वो हड़बड़ी में अस्पताल में भर्ती होने गई थी. जब उसने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया तो उसने पहले फोन नहीं उठाया मगर बाद में फोन कर के उसने कहा कि वो काम में बिजी है और कुछ देर बाद उससे मिलने आएगा. रायन विलियम्स नाम के इस शख्स के साथ एलिसा 7 सालों से रिलेशनशिप में थीं और उससे बहुत प्यार करती थीं. जब रायन अस्पताल आया तो एलिसा को जरा भी शक नहीं हुआ कि वो कहां था या उसे आने में क्यों देर हो गई. उनकी जिंदगी ठीक तरह से चल रही थी जब पिछले ही साल 2020 में एलिसा के पड़ोसियों ने उसे एक सीक्रेट वीडियो दिखाया जिसमें एलिसा की गैरमौजदूगी में उसकी मां उसके घर के अंदर जाती और बाहर आती नजर आ रही है.

boyfriend had sex with girlfriend mother 1

एलिसा ने बताया कि बॉयफ्रेंड से अलग होने के बाद वो काफी खुश हैं. (फोटो: Instagram/@alyssa_mae99)
न्यूड फोटोज और मैसेज देख दंग रह गई एलिसा

वीडियो देखकर एलिसा को कुछ शक हुआ तो उसने बॉयफ्रेंड के फोन को खंगालना शुरू किया. फोन में उसे रायन और अपनी मां टैमी स्टर्डी की न्यूड तस्वीरें दिखाई दीं. फोटोज देखकर एलिसा दंग रह गई. उसने तुरंत मैसेजेज चेक किए और उनके जरिए उसे पता चला कि दो साल पहले जब वो लेबर पेन के चलते अस्पताल जा रही थी तब उसकी मां और उसका बॉयफ्रेंड आपस में बातें कर रहे थे और दोनों ने मिलने का प्लान बनाया था. एलिसा समझ गई कि रायन डिलिवरी वाले दिन अस्पताल देर से क्यों आया था. ये सब जानकर एलिसा के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसे बेहद अफसोस हुआ कि उसके बॉयफ्रेंड और उसकी अपनी मां ने ही उसके साथ विश्वासघात किया.

मां ने सारे आरोपों को बताया झूठ

एलिसा ने तुरंत अपने बॉयफ्रेंड का सामान घर से बाहर फेंका और उसे निकाल दिया. उसने अपनी मां से भी सारे संबंध तोड़ लिए और अब वो उनसे बात नहीं करती है. एलिसा ने बताया कि बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद वो बेहद खुश हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एलिसा की मां ने उसके सारे आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो एलिसा की मां जरूर हैं मगर उन्होंने उससे तब से सारे रिश्ते तोड़ दिए थे जब से वो ज्यादा झूठ बोलने लगी थी. इस घटना के बाद से एलिसा मूव ऑन कर चुकी हैं. उनका एक दूसरा बॉयफ्रेंड है और वो फिर से साल 2022 में मां बनने वाली हैं.

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here