पाकिस्तान के कराची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जी हां, अभी तक आपने 2-3 बच्चों की डिलीवरी एक साथ जरूरी सुनी होगी, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि एक महिला ने एकसाथ 6 बच्चों को जन्म दिया। आपने शायद ही ऐसा सुना होगा, लेकिन पाकिस्तान के कराची में जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर में ऐसा हुआ है।
6 में से एक की जन्म के वक्त हो गई मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची के कालापुल में रहने वाली हिना जाहिद ने जेपीएमसी में 6 बच्चों को जन्म दिया। हालांकि इसमें से एक बच्चे की जन्म के वक्त ही मौत हो गई। हिना की नॉर्मल डिलीवरी हुई और सभी पांच बच्चे अभी स्वस्थ हैं। जेपीएमसी के डायरेक्टर ने बताया कि हिना ने 4 लड़के और 2 लड़कियों को जन्म दिया था, लेकिन जन्म के वक्त एक लड़की की मौत हो गई। बाकि पांच बच्चों को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ चाइल्ड की नर्सरी में शिफ्ट किया गया है।


