अमेरिका में 4 भारतीयों की हत्या में नया खुलासा:कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें उठाने के बहाने घुसा हत्यारा

New disclosure in the murder of 4 Indians in America: The killer entered on the pretext of picking up empty bottles of cold drinks

0

अमेरिका में अपहरण के बाद 4 भारतीयों का कत्ल करने वाला संदिग्ध हत्यारा मैनुअल सालगाडो कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें उठाने के बहाने दफ्तर में घुसा था। दफ्तर की डस्टबिन से खाली बोतलें उठाने के लिए उसे जसदीप सिंह ने ही आवाज लगाई थी। जसदीप सिंह को भनक तक नहीं थी कि महीनेभर में ही जॉब से हटाए जाने की वजह से मैनुअल सालगाडो ने उसके परिवार से रंजिश पाल रखी है।

दफ्तर में घुसने के बाद मैनुअल सालगाडो ने गन पॉइंट पर जसदीप सिंह, उसके बड़े भाई अमनदीप, पत्नी जसलीन कौर और 8 महीने की बेटी आरोही का अपहरण कर लिया और फिर सबको गोली मार दी।

यह खुलासा किया है जालंधर जिले की जंढीर ब्लॉक समिति के प्रधान केशव सिंह सैनी ने। केशव सिंह सैनी का भानजा अमेरिका में अमनदीप और जसदीप सिंह के साथ ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करता है। उसने एक ट्रक दोनों भाइयों की कंपनी में लगा रखा है।

अमेरिका में मारी गई जसलीन कौर का मायका भी जंढीर गांव में ही है। परिवार के किडनैप होने की जानकारी सबसे पहले केशव सिंह सैनी के भानजे ने ही जंढीर गांव में जसलीन कौर के मायकेवालों और हरसी गांव में अमनदीप व जसदीप सिंह की फैमिली को दी थी।

पुरानी पहचान के कारण जसदीप ने लगाई आवाज

केशव सैनी के अनुसार, अमनदीप और जसदीप द्वारा महीनेभर में ही जॉब से हटा दिए जाने पर संदिग्ध हत्यारा मैनुअल सालगाडो उसी इलाके में खाली बोतलें और कबाड़ इकट्‌ठा करने का काम करने लगा। 3 अक्टूबर को भी वह दोनों भाइयों के नए ऑफिस के बाहर कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें और कबाड़ इकट्ठा कर रहा था।

जसदीप मैनुअल सालगाडो को देखकर अपने ऑफिस से बाहर आया और उसे आवाज लगाई। जसदीप ने उससे कहा कि उसके दफ्तर की डस्टबिन में भी कुछ खाली बोतलें पड़ी हैं जिसे वह उठा ले जाए। ये सुनकर मैनुअल सालगाडो डस्टबिन से बोतलें उठाने के बहाने दफ्तर में घुसा और गन पाइंट पर अमनदीप और जसदीप को बंधक बना लिया।

दोनों भाइयों के बाद वह जसलीन कौर और उसकी 8 महीने की बेटी आरोही को भी किडनैप कर ले गया। मैनुअल सालगाडो चारों को लेकर एक पार्क में पहुंचा और सबको गोली मार दी।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here