इन दिनों ऋषिकेश-हरिद्वार में हजारों श्रद्धालु जुटे हैं और मेला-सा लगा है। एक 70 साल की दादी ने भी गंगा में नहाने के लिए छलांग लगाई। उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वृद्धा गंगा में पुल से छलांग लगा रही है। छलांग लगाने के बाद वह जलधारा में तैरने लगती है। इस दौरान बहुत से लोगों ने उसे नहाते देखा। यह वीडियो देखकर इस पर कुछ लोगों का इस पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। कई लोग कमेंट कर रहे हैं कि, जहां से अच्छे-अच्छे स्टंटबाजों और तैराकों के पसीने छूट जाते हैं, वहां से ये दादी स्टंट करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, वह दादी आसानी से गंगा में छलांग लगाकर तैरकर पार भी हो जाती हैं
दिलेर दादी ! 70 साल की दादी ने लगाई गंगा में छलांग#Dadi #ViralVideo #Haridwar #Haryana pic.twitter.com/ZpNw9XiYIm
— Gourav Sharma (@hindgourav) June 28, 2022


