70 साल की दादी ने लगाई गंगा में छलांग, आराम से तैरती रही, वीडियो हो रहा वायरल

70 year old grandmother jumped in the Ganges, kept swimming comfortably, the video is going viral

0

इन दिनों ऋ​षिकेश-हरिद्वार में हजारों श्रद्धालु जुटे हैं और मेला-सा लगा है। एक 70 साल की दादी ने भी गंगा में नहाने के लिए छलांग लगाई। उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वृद्धा गंगा में पुल से छलांग लगा रही है। छलांग लगाने के बाद वह जलधारा में तैरने लगती है। इस दौरान बहुत से लोगों ने उसे नहाते देखा। यह वीडियो देखकर इस पर कुछ लोगों का इस पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। कई लोग कमेंट कर रहे हैं कि, जहां से अच्छे-अच्छे स्टंटबाजों और तैराकों के पसीने छूट जाते हैं, वहां से ये दादी स्टंट करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, वह दादी आसानी से गंगा में छलांग लगाकर तैरकर पार भी हो जाती हैं

 

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here