हिमाचल प्रदेश: किन्नौर में भूस्खलन के कारण कई पर्यटक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई घायल हो गए हैं। इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया है. लैंड स्लाइड के कारण पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरी, जिससे घाटी का पुल टूट गया है। वहीं, इस हादसे में कई पर्यटकों की मौत हो चुकी है और कई घायल हो गए हैं। इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पहाड़ गिरते देखे जा सकते हैं.
जिस समय पहाड़ से चट्टानें गिर रही थीं, उस समय पर्यटकों से भरे वाहन चितकुल से सांगला की ओर आ रहे थे। इस दौरान अचानक उनके वाहनों पर बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। जब तक पर्यटक कुछ समझ पाते, उनके वाहन पूरी तरह से पत्थरों से दब चुके थे।
वहीं, आसपास खड़े कई वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग न सिर्फ सोशल मीडिया पर अपने परिचितों की खबर ले रहे हैं बल्कि हादसे की पल-पल की अपडेट भी दे रहे हैं। साथ ही लोगों से बारिश के मौसम में पहाड़ों पर यात्रा न करने का भी अनुरोध किया जा रहा है.
Valley bridge Batseri in Sangal valley of Kinnaur, Himachal Pradesh collapses,due to landslide pic.twitter.com/eFdRj4Lthb
— 💝🌹💖jaggirmRanbir💖🌹💝 (@jaggirm) July 25, 2021


