इंडियन नेवी ने जीता पहला मैच, पढ़े पूरी ख़बर

0

World wide City Live, (आँचल) : 39वां इंडियन आयल सर्वो सुरजीत हाकी टूर्नामेंट का आरंभ वीरवार से हो गया है। यह टूर्नामेंट नाकआउट-कम-लीग के आधार पर खेला जाएगा। नौ दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें काफी जोश देखने को मिल रहा है।

इंडियन नेवी ने सिग्नल टीम को हराया, जीता पहला मैच

वहीं इसी के तहत वीरवार को पहला मैच इंडियन नेवी ने सिंगलन टीम को 4-3 से हराकर अपनी झोली में डाल दिया है। अब दूसरा मैच आरसीएफ कपूरथला और आरएससी बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन शाम को कैबिनेट मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर करेंगे।

सुरजीत हाकी टूर्नामेंट में पंजाब पुलिस, इंडियन आयल मुंबई, इंडियन रेलवे, बीएसएफ जालंधर, सीआरपीएफ दिल्ली, इएमइ जालंधर, इंडियन नेवी मुंबई, आर्मी ग्रीन, पंजाब एंड सिंध बैंक, पीएनबी दिल्ली, आर्मी इलेवन, कैग नई दिल्ली, आरसीएफ कपूरथला, कोर्पस आफ सिंगलन, इंडियन एयर फोर्स, एएससी बेंगलुरु की टीमें हिस्सा ले रही हैं। मैच को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके लिए काफी तैयारियां की गई हैं।

इस बार आस्ट्रेलिया का लायंस हाकी क्लब सुरजीत हाकी टूर्नामेंट में शामिल नहीं होगा। हालांकि सुरजीत हाकी सोसायटी ने आस्ट्रेलिया के क्लब को टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए न्यौता भेजा था। वहीं आस्ट्रेलिया क्लब वर्ष 2023 में होने वाले ओलिंपियन सुरजीत हाकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की हामी भरी है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here