SMS से मिलेगी बिजली कटौती की जानकारी, ऊर्जा मंत्री ने शुरू की सर्विस

Power cut information will be available through SMS, Energy Minister started service

0

गुरुनगरी अमृतसर में बिजली बंद होने पर हर एक व्यक्ति को एसएमएस के द्वारा सूचना प्राप्त होगी, जिससे लोगों को किसी किस्म की मुश्किल पेश ना आए और इसमें सूचना के द्वारा कितने से कितने बजे तक बिजली बंद रहेगी संबंधी भी बताया जाएगा। इसकी जानकारी पंजाब के ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने उस वक्त दी जह उन्होंने मुख्य इंजीनियर बार्डर जोन के दफ्तर से कंप्यूटर पर क्लिक कर इस सेवा का शुभारंभ किया।

उन्होंने बताया कि यह पहला पायलट प्रोजेक्ट बटाला शहर में इसका ट्रायल शुरू किया गया था। जहां इस प्रोजैक्ट को काफी स्वीकृति मिली। जिसके बाद अब इस प्रोजेक्ट की शुरुआत अमृतसर शहरी इलाकों में शुरू की गई है और आने वाले अगले 15 दिनों में शहर का बाकी हिस्सा जोकि सब-अर्बन सर्कल में आता है को भी इस स्कीम में जोड़ दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट में 14 सब-स्टेशनों से चलने वाले लगभग 141 नंबर के.वी. फीडर शामिल किए गए हैं। जिसके द्वारा 2.27 लाख अलग-अलग श्रेणियों के उपभोक्ताओं को भी सेवा का सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीएसपीसीएल की टीम बधाई की पात्र है, क्योंकि काफी दिनों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी।

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मंत्री ईटीओ ने कहा कि जिस तरह आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। उसी तरह ही बिजली चोरी करने पर भी जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की इमारतों की भी जल्द ही मरम्मत की जाएगी, जिससे वहां काम करने वाले स्टाफ को किसी तरह की मुश्किल पेश न आए। इस मौके पर बॉर्डर जोन के चीफ इंजी. बाल कृष्ण, एसई रामेश सारंगल, एसई जतिन्दर सिंह, एसई राजीव पराशर, एसई तरन तारन जीएस खैहरा और पावरकॉम इनोवेशन इंचार्ज इंजी. परउपकार सिंह के अलावा पीएसपीसीएल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here