PUNJAB : सुखबीर बादल का बड़ा ऐलान, गठबंधन सहयोगी बसपा कोटे से होगा डिप्टी सी.एम, पढ़े

0

Ww City Live News : शिरोमणि अकाली दल ने पूरी तरह से सुखबीर बादल को ही चेहरे के रूप में आगे किया हुआ है। हालांकि पार्टी का बहुजन समाज पार्टी के साथ समझौता भी है, इसके बावजूद सब जगह सुखबीर बादल को ही आगे किया जा रहा है। बसपा की तो कहीं कोई बात दिखाई नहीं दे रही है। इसी बीच पार्टी प्रधान सुखबीर बादल ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब में दो डिप्टी सी.एम. बनेंगे, जिनमें से एक बसपा कोटे से होगा। सुखबीर बादल ने कहा कि बसपा कोटे से एक डिप्टी सी.एम. बनाया जाएगा।

सुखबीर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह साढ़े चार वर्ष तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे पर वह किसी भी हलके में नहीं गए। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जब लीडर ऑफ हाउस थे तो उन्हें पूछा था कि 2002 और 2007 में कांग्रेस की सरकार ने किया क्या है, कोई पांच चीजें गिना दें तो वह कुछ भी नहीं बता सके थे, सिर्फ यही कहा कि पैचवर्क किया है। सबसे बड़े रेत माफिया, जाली शराब बेचने वाले तो यही है और गुंडागर्दी करने पर लगे हुए हैं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के खजाने में कमी नहीं जबकि इनकी नीयत में ही कमी है। यह पंजाब को लूटने पर ही लगे हैं। ऐसी बुरी सरकार को आज बदलने की जरूरत है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here