शिव जी से प्रार्थना की है कि हमें भ्रष्ट BJP के खिलाफ लड़ने की ताकत दें: राघव चड्ढा

Have prayed to Shiv ji to give us strength to fight against corrupt BJP: Raghav Chadha

0

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और गुजरात प्रदेश सह प्रभारी राघव चड्ढा चार दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं। राघव चड्ढा ने भावनगर, अमरेली के धारी, जूनागढ़ के केशोद में पदयात्रा की थी और एक बड़ी सभा को भी संबोधित किया था। शुक्रवार को राघव चड्ढा और ‘आप’ के प्रदेश युवा प्रमुख प्रवीण राम प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ में भगवान शिव के दर्शन किए।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और गुजरात प्रदेश सह प्रभारी राघव चड्ढा आज सुबह गुजरात के पहले ज्योतिर्लिंग सोमनाथ पहुंचे थे। राघव चड्ढा ने शिव जी की आरती में भाग लिया। राघव चड्ढा ने गुजरात और भारत के लोगों के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए भोलेनाथ शंभू से प्रार्थना की।

आम आदमी पार्टी को भाजपा के खिलाफ लड़ने की ताकत दे, गुजरात में सकारात्मक बदलाव आए और आम आदमी पार्टी ने गुजरात के लोगों के लिए जो विजन और मिशन तैयार किया है, उसे साकार करने के लिए राघव चड्ढा ने शिव जी से प्रार्थना की और उनका आशीर्वाद लिया कि भारत देश बहुत जल्द सत्य के मार्ग पर चलकर विश्व का नंबर वन देश बनें।

राघव चड्ढा ने कहा कि, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ में भगवान शिव के दर्शन करने का अवसर मिला है। दिवाली का पावन पर्व नजदीक है, भगवान राम ने रावण पर विजय हासिल की थी, उसी तरह आम आदमी पार्टी भी भाजपा पर जीत हासिल करें, गुजरात 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी विजय प्राप्त करें ऐसी प्रार्थना भगवान शिव से की है।

साथ ही मैंने गुजरात की समृद्धि के लिए, देश की समृद्धि के लिए, देश के हर परिवार की खुशी के लिए, हर नागरिक के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है। यह पहला ज्योतिर्लिंग है और कहा जाता है कि यहां की गई आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मुझे भी विश्वास है कि मेरी प्रार्थना भी पूरी होगी और शिवजी की कृपा से हमें गुजरात में सरकार बनाने और लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा।

राघव चड्ढा ने सोमनाथ मंदिर के महंत से भी मुलाकात की थी और गुजरात एवं देश के विकास के लिए महंत से आशीर्वाद लिया। राघव चड्ढा के साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश युवा प्रमुख प्रवीण राम ने भी भोलेनाथ शंभू की पूजा अर्चना की और गुजरात व भारत के विकास के लिए प्रार्थना की।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here