रवनीत बिट्टू हरसिमरत कौर लड़ाई: अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर और कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू कृषि कानूनों को लेकर संसद परिसर में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर बहस हुई।
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले कई महीनों से चल रहा है. हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर बैठे हैं। इस बीच संसद के बाहर ऐसा ड्रामा देखने को मिला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. दरअसल, बुधवार को अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू के बीच कृषि कानून को लेकर संसद परिसर में झड़प हो गई.
कृषि कानूनों को लेकर दोनों के बीच काफी देर तक बहस चलती रही। इस पूरे ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


