पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राजभवन में पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की और अपना इस्तीफा दे दिया। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उनका और उनके मंत्रिमंडल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक के बाद हरीश रावत और अजय माकन ने प्रेस को बताया कि नया मुख्यमंत्री चुनने का फैसला हाईकमान सोनिया गांधी करेंगी.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़, कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा और प्रताप बाजवा का नाम सबसे ऊपर है.
सूत्रों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू को नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। बैठक में मौजूद विधायकों ने नवजोत सिंह सिद्धू के नाम पर मुहर भी लगाई है. गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू 2017 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक इनमें से किसी एक नेता को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है.


