पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने सोमवार को कहा कि बीते 4.5 साल में जो काम नहीं हुआ था, वह पिछले तीन महीने में हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पंजाब में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की वकालत की.
लुधियाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा, “3 महीने में जो काम हुआ है, वह पिछले 4.5 साल में नहीं हुआ था. मैं मरते दम तक राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के प्रति वफादार रहूंगा. यूपी में, प्रियंका गांधी ने 2022 के चुनावों में महिलाओं के लिए 40% आरक्षण की घोषणा की है. मैं कहूंगा कि हमारे पंजाब मॉडल में 50% कोटा दिया जाना चाहिए.”
सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी को लेकर सिद्धू ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “हम किसानों को 8000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रहे हैं. बताओ कौन सा राज्य इतनी सब्सिडी दे रहा है. अरविंद केजरीवाल से पूछें कि वह किसानों को कौन सी सब्सिडी दे रहे हैं.”
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल भी इन दिनों आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के ‘मिशन पंजाब’ को लेकर दो दिवसीय प्रदेश दौरे पर हैं.


