AAP MLA लाभ सिंह के पिता के निधन पर विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि, केजरीवाल ने जताया दुख

Tributes paid in the assembly on the death of AAP MLA Labh Singh's father, Kejriwal expressed grief

0

आम आदमी पार्टी के विधायक लाभ सिंह उगोके के पिता दर्शन सिंह का आज निधन हो गया। इस दौरान विधानसभा के सत्र के समय 2 मिनट का मौन रखा गया और सदन ने नानकशाही कैलेंडर बनाने वाले पाल सिंह पुरेवाल को भी श्रद्धांजलि दी गई।

बता दें कि विधानसभा का सत्र आज हंगामेदार रहा। सेशन के दौरान आम आदमी पार्टी के और कांग्रेस के विधायक आमने-सामने हो गए। दोनों के बीच काफी बहस हुई। जिसके बाद विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कांग्रेसी विधायकों को सदन से बाहर करने के हुक्म दे दिए।

अरविन्द केजरीवाल ने भी जताया दुख

आप सुप्रीमो व दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने विधायक लाभ सिंह उगाके के पिता के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, पंजाब के भदौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक लाभ सिंह उगोके के पिता के निधन की दुखद खबर मिली। ईश्वर शोक संतप्त आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस प्रदान करें

 

 

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here