Ww City Live News : सुजानपुर बिजली ग्राउंड में रैली को संबोधित करने पहुंचने वाले शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल दोपहर तीन बजे पहुंचे। इससे पहले वे सुबह पठानकोट के टैंक चौक पहुंचे और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मोटरसाइकिल रैली से सुजानपुर के बिजली ग्राउंड पहुंचे।
अकाली-बसपा गठबंधन के साझा प्रत्याशी राज कुमार गुप्ता के समर्थन में रैली करने पहुंचे सुखबीर के निशाने पर ज्यादातर पंजाब की प्रदेश कांग्रेस सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल रहे। लोगों से अकाली-बसपा गठबंधन उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताने की अपील करने के साथ ही सुखबीर ने कांग्रेस सरकार को पूरी तरह फेल बताते हुए कहा कि जो हालात आज पंजाब में वो देख रहे हैं, ऐसे हालात इससे पहले उन्होंने कभी नहीं देखे। कहा कि आज हर तरफ भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का बोलबाला है।
चन्नी और उनके साथी अब कैप्टन पर कांग्रेस सरकार के साढ़े चार साल बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं, पर वो भूल गए हैं कि वो सब भी कैप्टन सरकार में मंत्री थे। लोग समझदार हैं और सब जानते हैं। सुखबीर ने कहा कि पंजाब में जो भी विकास कार्य हुए हैं, सड़कें और पुल बने हैं, हाईवे और फ्लाईओवर बने हैं, इनमें से कांग्रेस द्वारा एक भी नहीं बनाया गया। न कोई नया अस्पताल शुरू किया गया और न ही कोई नया स्कूल खोला गया। इस मौके पर जिला चुनाव प्रभारी अशोक शर्मा, शिरोमणि अकाली दल के जिला मुख्य प्रवक्ता गुरमिदर सिंह चावल, शहरी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मिटू, देहाती जिला अध्यक्ष ठाकुर सुभाष सिंह आदि उपस्थित रहे।
रैली के दौरान सुखबीर बादल ने कहा कि उनकी सरकार आने पर हर नीले कार्ड में जो भी परिवार की प्रमुख महिला होगी उसके खाते में सीधे दो हजार रुपये हर महीने आएंगे। बच्चों की भले ही कालेज या स्कूल की पढ़ाई हो पूरा खर्च सरकार उठाएगी और विदेश जाकर पढ़ने वाले बच्चों को कालेज की रसीद दिखाने पर 10 लाख रुपये का बिना ब्याज का लोन दिया जाएगा। छोटे व्यापारियों के लिए दस लाख का बीमा करवाया जाएगा। अपना कारोबार शुरू करने के लिए युवाओं को पांच लाख रुपये का बिना ब्याज का लोन दिया जाएगा। हर 25 हजार आबादी वाले क्षेत्र में पांच हजार बच्चों की क्षमता वाले ऐसे स्कूल खोले जाएंगे जिनमें बच्चों के रहने की भी व्यवस्था होगी और उसका सारा खर्च सरकार उठाएगी।
केजरीवाल से एक कदम आगे बढ़कर सुखबीर ने अपने 13 सूत्रीय चुनावी एजेंडे के मुताबिक लोगों को हर महीने 400 यूनिट बिजली फ्री देने की बात भी दोहराई। लोगों को 10 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस और पंजाब के सभी कालेजों में सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए 33 फीसद सीटें आरक्षित करने की भी बात सुखबीर द्वारा दोहराई गई। केजरीवाल को भी लिए आड़े हाथ


