पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने अब सिद्धू मूसेवाला के पिता को भी जान से मार डालने की धमकी दी है। यह धमकी एक ईमेल पर आई, जिसका शीर्षक ‘चेतावनी सोपू ग्रुप से’ है।
धमकी भरे लेटर में साफ लिखा गया कि, मूसेवाला का पिता बलकौर सिंह लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया की सिक्योरिटी पर कुछ न कहे। धमकी में कहा गया, ”100 बात की एक बात अगर तू ज्यादा बोला तो तेरा हाल सिद्धू से ज्यादा खतरनाक, भयानक होगा।’
धमकी के ईमेल का स्क्रीनशॉट भी सामने आ चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह धमकी शूटर एजे लॉरेंस के नाम से सिद्धू मूसेवाला की ई-मेल आईडी पर भेजी गई है। इसे सोपू ग्रुप से चेतावनी बताया गया है। धमकी देने वाले ने लिखा – सुनो सिद्धू मूसेवाला के बाप, लॉरेंस, जग्गू भगवानपुरिया हमारे भाईयों की सुरक्षा को लेकर अगर कुछ बोलेगा तो पता भी नहीं लगेगा। तुझे मार कर चले जाएंगे।
तू और तेरा बेटा इस देश के मालिक नहीं हो। जो तुम चाहोगे, उसे सुरक्षा मिलेगी। तेरे बेटे ने हमारे भाईयों को मरवाया और हमने तेरे बेटे को मार दिया। हम भूले नहीं हैं मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा का फेक एनकाउंटर हुआ है। तुम्हें भी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि यह सब तेरे दबाव में हुआ है।’
यह ईमेल आने पर, पंजाब पुलिस ने खुफिया तौर पर इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि, जहां से यह ईमेल आया, उसके बारे में पता किया जा रहा है।’ मालूम हो कि, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह कई बार गैंगस्टर लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया की सिक्योरिटी का मुद्दा उठा चुके हैं। बलकौर सिंह ने एक बार कहा कि, ‘जो कानून आम आदमी के लिए बने, उसका फायदा गैंगस्टर उठा रहे हैं। लॉरेंस और जग्गू पर इतने पर्चे हैं, फिर भी उन्हें सिक्योरिटी दी जा रही है। वह आम आदमी की तरह पेशी पर क्यों नहीं जाते?।’


