पंजाब के पठानकोट में बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के ‘लापता’ (Sunny Deol Missing Poster) होने के पोस्टर सामने आए हैं. गुरदासपुर से सांसद सनी देओल के निर्वाचन क्षेत्र में नहीं आने से नाराज लोगों ने शहर के कई घरों, रेलवे स्टेशनों और गाड़ियों पर गुमशुदा की तलाश के पोस्टर चिपका दिए हैं.
पोस्टर में सनी देओल की फोटो बीच में लगी हुई है और फोटो के ऊपर लिखा गया है ‘गुमशुदा की तलाश’. फोटो के नीचे लिखा है- ‘सनी देओल (सांसद गुरदासपुर)’.
बता दें कि सनी देओल ने गुरदासपुर से 2019 का आम चुनाव बीजेपी के टिकट पर जीता था. तब उन्होंने यहां से कांग्रेस के सुनील जाखड़ (जो अब बीजेपी में आ गए हैं) को हराया था.
पोस्टर चिपकाने वालों का आरोप है कि सनी देओल सांसद बनने के बाद कभी गुरदासपुर नहीं आए हैं. गुस्साए स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर देओल काम नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
जब से सनी देओल गुरदासपुर से सांसद चुने गए हैं, विरोधी राजनीतिक दलों ने उनपर जमकर निशाना साधा है और उनकी आलोचना की है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने गुरदासपुर-पठानकोट क्षेत्र का पिछली बार सितंबर 2020 में दौरा किया था.
सनी देओल हाल ही में हुए पंजाब विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने नहीं आए थे. पूरे माझा क्षेत्र में, बीजेपी केवल एक सीट-पठानकोट को जीत सकी थी. इस सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा विधायक चुने गए.


