पंजाब सरकार अब लोन वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी में आ चुकी है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि नागरिकों से ऋण वसूलने वाली संस्थानों द्वारा आरबीआई के उधार व्यवहार संहिता का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वित्त मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि “मेरे संज्ञान में आया है कि कुछ संस्थान नागरिकों से ऋण वसूल करते समय भारतीय रिजर्व बैंक के उचित उधार व्यवहार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। सरकार के संज्ञान में लाए गए इस तरह के किसी भी मामले के परिणामस्वरूप ऐसे संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम इस पर आरबीआई के साथ समन्वय करेंगे।”
It has come to my attention that certain institutions are violating RBI's Fair Lending Practice Code while recovering loans from citizens. Any such instance brought to the notice of Govt will result in strict action against such institutions. We will coordinate with @RBI on this.
— Adv Harpal Singh Cheema (@HarpalCheemaMLA) October 8, 2022


