मूसेवाला हत्याकांड में शूटर मान गिरफ्तार, गैंगस्टर लखबीर लंडा का खास है आरोपी

Shooter Mann arrested in Musewala murder case, accused of gangster Lakhbir Landa is special

0

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक और शूटर को बिहार पुलिस ने दबोचा है। बताया जा रहा है कि बिहार के जमुई से बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जमुई के DSP राकेश ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि आरोपी गैंगस्टर लखबीर लंडा का आरोपी खास है।

गैंगस्टर की पहचान करण मान के रूप में हुई है। वह लखबीर लंडा के कहने पर भारत में काम करता था। अपराध की दुनिया में आरोपी का काफी नाम है। गिरफ्तार करण मान हथियार और नशीले पदार्थ की तस्करी के गैंग का भी सहयोगी है। उससे लंडा के बारे में भी पुलिस पूछताछ करेगी।

पंजाब पुलिस से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए करण मान को खैरा के गरही इलाके के अरुणवाबांक गांव से एक घर से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पंजाब के मोहाली जिले में विस्फोट और सिंगर मूसेवाला की हत्या में लखवीर सिंह उर्फ लंडा गिरोह का हाथ है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here