पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को कत्ल करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार हो गया है। राजस्थान के एक गांव से इस आरोपी को पकड़ा गया है।
उसने ई-मेल के जरिए मूसेवाला के पिता को धमकाया था। सूत्रों के मुताबिक यह आरोपी लॉरेंस गैंग का ही गुर्गा है। पंजाब पुलिस उसे हिरासत में लेकर तड़के मानसा पहुंच गई है। अब उससे पूछताछ की जा रही है।
बलकौर सिंह को मूसेवाला की ऑफिशियल ई-मेल पर धमकाया गया था। खुद को एजे शूटर बताने वाले ने कहा था कि मूसेवाला के पिता का हाल उनके बेटे से भयानक होगा।
वह बार-बार लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया की सिक्योरिटी पर सवाल न उठाएं। मूसेवाला के पिता ने यह ई-मेल मानसा पुलिस को दी। जिसके बाद गूगल से इसकी डिटेल्स मंगवाकर IP एड्रेस के जरिए पुलिस ने बदमाश को काबू कर लिया।


