अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी सरकार व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि खुद को ईमानदार सरकार बताने वाले भगवंत मान व केजरीवाल करप्शन को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि विजय सिंगला के खिलाफ चल रहे मामले को लेकर पंजाब सरकार सख्त नहीं है। न तो उनके खिलाफ कोई चार्जशीट दायर की गई है और न ही कोई कार्रवाई हो रही है।
मजीठिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, विजय सिंगला बर्खास्त होने के बावजूद सरकारी कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। क्या सरकार ने विजय सिंगला को माफ कर दिया है।
उन्होंने कहा कि विजय सिंगला की सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रही है। सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सरकार का इस तरह का रवैया कई तरह के प्रश्नचिन्ह पैदा करता है।’
इधर, ‘आप’ विधायक की पत्नी पहुंची हाईकोर्ट
पटियाला के सनौर से ‘आप’ विधायक हरमीत सिंह माजरा के खिलफ दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर उर्फ गुरी गिल ने फिर से कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार दूसरी पत्नी ने उसके खिलाफ 3 सितंबर को आई.टी. एक्ट के तहत दर्ज एफ.आई.आर. रद्द करने की मांग उठाई है।
बताया जा रहा है इस याचिका की सुनवाई बुधवार को होगी। महिला ने का कहना है कि पुलिस ने अभी तक तोई कार्रवाई नहीं की है। इसके उलट उसके खिलाफ ही आई.टी. एक्ट के तहत जुल्का पुलिस थाने में विधायक ने एफ.आई.आर. दर्ज कर दी है। महिला ने इसी एफ.आई.आर. को रद्द करवाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
यह भी जानकारी मिली है कि विधायक के कहने पर जुल्का थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की है। विधायक ने अपनी वीडियो वायरल करने का दूसरी पत्नी पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनकी दूसरी पत्नी अश्लील वीडियो वायरल करके उनकी छवि को को खराब करने की कोशिश की है।
यही नहीं राजनीति में गलत काम करने के लिए भी उन पर दबाव डाल रही थी वहीं एक करोड़ रुपए की मांग भी की। बतां दे विधायक की दूसरी पत्नी ने उनके खिलाफ शादी झांसा, दुष्कर्म और धोखाधड़ी को हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।


