पंजाब में खड़ूर साहिब फतेहाबाद रोड पर जानलेवा हादसा हुआ। एक बाइक, जिस पर 5 जने सवार थे, वो टेंपो को ओवरटेक कर एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में 2 बच्चों समेत चार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव उठवाए और 1 घायल महिला को अस्पताल पहुंचवाया।
पुलिस ने बताया कि, हादसे का शिकार हुई बाइक पर 5 लोग सवार थे, वे फतेहाबाद जा रहे थे। उनकी बाइक की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हुई। इस भयंकर टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक महिला घायल है। वे सभी लोग कपूरथला के हैं।
उनकी पहचान कुलदीप सिंह (34) निवासी बृंदपुर जिला कपूरथला, उसकी पत्नी कमल (31), बेटा अरमान (4), बेटी सगुण (6) और एक रिश्तेदार राजबीर कौर निवासी गोइंदवाल साहिब के तौर पर हुई है।


