बहू को ससुर ने जहर खिलाकर मार डाला, पढ़ें पूरी खबर

0

World wide City Live, जालंधर : थाना रामामंडी में आते काकी पिंड की विवाहिता रवीना की संदिग्ध हालात में की मौत के बाद घरवालों ने हंगामा कर दिया। रवीना मायके पक्ष से गांव वधी जगीर, गोराया की रहने वाली थी। घरवालों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को उसके ससुर ने जहर देकर मारा है। उन्होंने ससुराल परिवार पर दहेज के लिए बेटी की जान लेने का आरोप लगाया है।

स्वजनों ने बताया कि रवीना की डेढ़ साल पहले शादी काकी पिंड में हुई थी। शादी को कुछ समय बीत जाने के बाद उसे दहेज के लिए तंग परेशान किया जाता था। आरोप था कि पहले भी रवीना के साथ तीन बार मारपीट कर उसे मायके भेजा गया था। इसके बाद उसके पारिवारिक सदस्यों ने बैठकर बातचीत कर उसे वापस उसके घर भेज दिया था।

समय बीत जाने के बाद भी उसका ससुराल परिवार नहीं सुधरा। उसे तंग परेशान करता रहा। अब इस बार उनकी बेटी को जहरीली वस्तु खिलाकर मारा गया है। रवीना का उपचार गुडविल अस्पताल में चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई। रवीना के घरवालों ने थाना रामामंडी की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचा दिया है। पुलिस रवीना के पिता के बयानों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।

गुडविल अस्पताल में इलाज के दौरान पहुंचे रवीना के घरवालों आरोप लगाए कि उसका ससुराल परिवार उसे दहेज के लिए परेशान करता था। उसे ताने मारता था, उसे कई बार मारपीट करके घर से भी निकाल दिया गया था। कई बार उन्होंने बैठकर राजीनामा भी करवाया था।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया और मामले की जांच में जुट गई। थाना प्रभारी अजायब सिंह का कहना है कि जो कोई मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here