बंबीहा गैंग की कबड्‌डी खिलाड़ियों को चेतावनी, लिखा- जग्गू के कहने पर खेले तो मिलेगी मौत, पढ़ें

Bambiha Gang's warning to Kabaddi players, wrote - If you play on Jaggu's behest, you will get death, read

0

2 दिन पहले बंबीहा गैंग ने फेसबुक अकाउंट से पंजाब के कबड्‌डी खिलाड़ियों को चेतावनी दी है। बंबीहा गैंग ने लिखा है कि वह कबड्‌डी खिलाड़ियों और प्रमोटरों से आखिरी बार निवेदन कर रहे हैं कि वह जग्गू भगवानपुरियां के कहने पर कबड्‌डी मैच न खेलें और न आयोजित करें।

बंबीहा गैंग ने कहा कि उनकी कबड्‌डी खिलाड़ियों से कोई दुश्मनी नहीं है। जग्गू भगवानपुरिया अपनी काली कमाई का पैसा कबड्‌डी के जरिये सफेद कर रहा है।

धमकी देते हुए लिखी गई पोस्ट।

इस कारण कबड्‌डी खिलाड़ियों से उनका आखिरी निवेदन है कि कोई भी खिलाड़ी न तो भगवानपुरिया के कहने पर कबड्‌डी खेले और न ही हमारे कहने पर खेले, जहां खिलाड़ी का दिल करता वहां खेले। यदि हमें पता चल गया कि जग्गू के कहने पर खिलाड़ी खेल रहा है तो वह अपनी मौत का जिम्मेदार खुद होगा।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here