आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पंजाब के दौरे पर हैं. केजरीवाल पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) से पहले दावों की बौछार कर रहे हैं. गुरुवार को केजरीवाल ने पठानकोट में पंजाब की जनता को दो और गारंटी दे दी.
केजरीवाल ने कहा, ‘आप की सरकार बनने पर पंजाब में पैदा होने वाले हर बच्चे को फ्री और अच्छी शिक्षा देंगे. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीबों और अमीरों के बच्चों को एक समान अच्छी शिक्षा देंगे. पंजाब का कोई सैनिक बॉर्डर पर या पंजाब पुलिस का कोई जवान किसी ऑपरेशन में शहीद होगा तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी. लोगों को फ्री में इलाज और क्रोसीन से लेकर 70 लाख रुपए का कोई ऑपरेशन है तो वह भी सारा मुफ्त.
पठानकोट में तिरंगा यात्रा के दौरान केजरीवाल ने कहा, ‘हमने पहली गारंटी बिजली की दी. पंजाब में आज बिजली बहुत महंगी है और हजारों रुपए के बिल आते हैं. दिल्ली में हमने 200 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी. हमने पंजाब में गारंटी दी कि हमारी सरकार आएगी तो हम हर परिवार की 300 यूनिट बिजली मुफ्त करेंगे. इसके साथ ही हम 24 घंटे बिजली देंगे. हमारी सरकार आने पर हम पुराने सारे बिजली के बिल माफ करेंगे. यह बिजली की पहली गारंटी थी.’
‘आप’ की पंजाब की जनता से पांच गारंटी
केजरीवाल ने कहा कि मेरी दूसरी गारंटी स्वास्थ्य की गारंटी थी. हमने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं. ऐसे ही पंजाब में हर पिंड के अंदर एक-एक मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे. हमने हिसाब लगाया है कि कुल 16 हजार मोहल्ला क्लीनिक पूरे पंजाब में बनाए जाएंगे. उसी तरह से बड़े-बड़े सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे. दिल्ली के अंदर हमने एक क्रोसीन से लेकर 70 लाख रुपए का भी अगर कोई ऑपरेशन है तो वह सारा पूरी जनता के लिए मुफ्त कर दिया है. दिल्ली के सरकारी अस्पताल में सारा इलाज मुफ्त होता है, उसी तरह पंजाब में भी सबका इलाज मुफ्त करेंगे.
शिक्षा, बिजली और स्वास्थ्य मुफ्त
केजरीवाल ने कहा कि मेरी तीसरी गारंटी है कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनेगी तो 18 साल से उपर की हर महिला को हर महीने एक-एक हजार रुपए उसके बैंक खाते में डाले जाएंगे. शिक्षा को लेकर गारंटी है कि पंजाब में पैदा होने वाले हर बच्चे को फ्री और अच्छी शिक्षा देना पंजाब सरकार की जिम्मेदारी होगी. पंजाब में जो बच्चा पैदा होगा, उसको शानदार और फ्री शिक्षा देना पंजाब सरकार की जिम्मेदारी होगी.


