सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का फरार आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू (Deepak Tinu) पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टीनू को राजस्थान से गिरफ्तार किया है, टीनू 1 अक्टूबर को मानसा के सीआइए इंचार्ज प्रितपाल के सरकारी आवास से फरार हुआ था. सीआइए इंचार्ज प्रितपाल टीनू को उसकी गर्लफ्रेंड से मिलवाने अपने सरकारी आवास ले गया था, जहां से मौका देखकर गैंगस्टर टीनू फरार हो गया.
मानसा से फरार होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी, वहीं फिर आज बुधवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टीनू को राजस्थान के एक गांव से गिरफ्तार किया है, यह वहां पर छिपा हुआ था. गैंगस्टर दीपक टीनू लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया जाता है और इसके फरार होने पर इसकी तलाशी को लेकर पूरे पंजाब में अलर्ट जारी किया गया था. गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा 2 अक्टूबर को रात के करीब तीन बजे सीआईए स्टाफ मानसा की हिरासत से फरार हुआ था.
गैंगस्टर दीपक टीनू उन 24 आरोपियों में शामिल है, जिनके नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मानसा पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट में शामिल हैं. उसे चार जुलाई को दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर तिहाड़ जेल से पूछताछ के लिए लाया गया था. पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट के अनुसार टीनू लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने में शामिल था.


