बीती रात उस समय सनसनी फैल गई जब गाड़ी स्वार व्यक्ति नें नाके पर खड़ी पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। यह वारदात देर रात फगवाड़ा के महेड़ू गांव के पास हुई है। जानकारी के मुताबिक फगवाड़ा के महेड़ू गांव में देर रात 12 बज़े के करीब पुलिस को सूचना मिली थी कि कपूरथला पुलिस द्वारा दर्ज एक मामले का दोषी राज़न जालंधर से पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर फगवाड़ा की ओर आ रहा है।
जिस दौरान गांव महेडू के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर उक्त व्यक्ति को रोका तो गाड़ी सवार ने पुलिस पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया। फायरिंग वाली जगह से दो खाली खोल भी मिले है। वहीं फगवाड़ा पुलिस ने देर रात को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है।


