पंजाब सीएम- फ्लाइट विवाद: AAP प्रवक्ता कंग ने साधा निशाना, कहा-विपक्ष झूठा, मांगे माफी

Punjab CM- Flight controversy: AAP spokesperson Kang targeted, said - Opposition is a liar, apologized

0

मुख्यमंत्री भगवंत मान की लुफ्थांसा फ्लाइट का मामला सुर्खियों में है। विपक्ष ने मुख्यमंत्री को घेरते हुए आम आदमी पार्टी से पूरे मामले पर सफाई मांगी तो शाम ढलते-ढलते आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को विमान से उतारने की खबर को झूठा बताते हुए उलटा विपक्ष से माफी मांगने की बात कह डाली।

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने लुफ्थांसा एयरलाइंस की तरफ से दिए गए एक जवाब को आधार बनाते हुए अपनी बात कही है। सोशल मीडिया पर विमान देरी के संबंधी पूछे गए एक सवाल के जवाब में लुफ्थांसा एयरलाइंस ने लिखा कि फ्रैंकफर्ट से दिल्ली के लिए विमान की उड़ान में देरी एयरक्राफ्ट बदलने के कारण हुई, जिससे उड़ान निर्धारित समय की बजाए थोड़ा देर से रवाना हुई।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि विपक्षी पार्टियां आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए झूठ फैला रही हैं। कंग ने कहा कि मुख्यमत्री भगवंत मान की छवि खराब करने और उन पर झूठे आरोप लगाने के लिए शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। यह बेहद निंदनीय है कि विपक्षी नेताओं ने तथ्यों की पुष्टि किए बिना मुख्यमंत्री को बदनाम करने के इरादे से झूठे आरोप लगाए।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here