पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य की वोल्वो बसों में यात्रियों के लिए एक जरूरी सुविधा के आदेश दे दिए हैं। इन बसों में सफर करने वाले लोगों को अब पीने वाले पानी की बोतल भी दी जाया करेगी। इस बारे में जनरल मैनेजर (जीएम) को सूचित किया गया है।
रोडवेज की ओर से कहा गया है कि, वोल्वो बसों में अब यात्रियों को पीने का पानी मुहैया कराए जाए। एक अधिकारी ने कहा कि, मान के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से राज्य निवासियों को यह बड़ी राहत दी गई है। पंजाब राज्य से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए शुरू की गई वोल्वो बस सर्विस को यात्रियों से भरपूर समर्थन मिल रहा है।
वहीं, इस सर्विस के टाइम टेबल के लागू होने से सुविधा में दिन प्रति दिन सुधार हो रहा है और साथ ही गैर-कानूनी तौर पर कुछ लोगों की तरफ से चलायी जा रही बस सेवा पर भी रोक लगी है। उन्होंने कहा कि जनरल मैनेजर (जीएम) को हिदायत की कि वह तेल चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रोजेक्ट शुरू किया जाए।
वोल्वो सुविधा की खुशी जताते हुए बस स्टैंड पर खड़े यात्री ने कहा कि, सरकार की ओर से पहले दिल्ली एयरपोर्ट तक वाॅल्वो बस शुरू की गई थी। उसका अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद सरकार ने पठानकोट डिपो ने अपनी दूसरी वाॅल्वाे सर्विस भी शुरू कर दी है। यह शाम 7.40 बजे पठानकोट से चलेगी सुबह 5.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।


