अब पंजाब के सरकारी शराब ठेकों में कैशलेस भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी। चंडीगढ़ की तर्ज पर पंजाब सरकार ने यह फैसला लिया है। अभी तक अधिकांश शराब की दुकानों पर कैश से ही लेनदेन किया जाता है। इसके अलावा ठेकों पर किसी तरह की रसीद भी ग्राहकों को नहीं मिलती। यही वजह है कि शराब ठेकों पर अधिक वसूली जैसी शिकायतें सामने आती हैं।
पंजाब सरकार की नई आबकारी नीति के तहत अब जल्द ही पंजाब के सभी शराब ठेकों पीओएस मशीनों से लेनदेन होगा। इन ट्रांजक्शन मशीनों पर क्यूआर कोड से भी डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा। आबकारी एवं कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों में सभी ठेके पर पीओएस मशीन लगाई जाएंगी। सरकार का उद्देश्य ग्राहकों को शराब की खरीद पर रसीद मुहैया कराने का है।
उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति में जहां प्रदेश को उम्मीद से बढ़कर राजस्व प्राप्त हुआ है, वहीं ग्राहकों की सुविधा और शराब की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राहकों को शराब की खरीद पर लुटने नहीं दिया जाएगा। शराब की कीमतों पर नियंत्रण रखना सरकार की जिम्मेदारी है।
हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि एक्साइज ड्यूटी प्रणाली को और उदार बनाया गया है और पंजाब मीडियम लिकर (पीएमएल), आईएमएफएल, आईएफएल और बीयर के लिए न्यूनतम परचून बिक्री कीमत को नई आबकारी नीति में शामिल किया गया है।


