पंजाब रोडवेज कान्ट्रैक्ट कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

0

World wide City Live, जालंधर (आंचल) : पंजाब रोडवेज पनबस पीआरटीसी कान्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने अपनी चक्का जाम हड़ताल वापस ले ली है। कुछ ही देर में बसों को रूटों पर रवाना किया जा रहा है। यूनियन पंजाब रोडवेज बटाला डिपो के कंडक्टर के निलंबन के खिलाफ चक्का जाम हड़ताल पर थी।

निलंबित बस कंडक्टर बीते कई दिन से पानी की टंकी पर जा बैठा था, जिसे सोमवार देर रात टंकी से उतार लिया गया। यूनियन की जालंधर इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि विभाग की तरफ से भी संबंधित कंडक्टर के खिलाफ बनाई गई रिपोर्ट को खारिज करने का आश्वासन दिया गया है, जिसके बाद हड़ताल वापस ले ली गई है।

बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि यात्रियों की परेशानी और राजस्व के नुकसान के लिए विभाग के आला अधिकारी ही जिम्मेदार हैं। यूनियन की तरफ से यह कहा गया था कि इस मामले की गहन जांच करवाई जाए और सभी पक्षों को इकट्ठे बिठा कर मसला हल करवाया जाए।

सरकारी बसों का चक्का जाम होने के चलते बीते 4 दिन से यात्री भारी परेशान थे और मात्र निजी बसें ही संचालित होने की वजह से यात्रियों को सफर के दौरान बैठने के लिए सीट तक नहीं मिल पा रही थी और यात्रियों को बसों की छतों के ऊपर बैठकर सफर करते हुए देखा जा रहा था। विक्रमजीत सिंह ने कहा कि सुबह 11 बजे से पनबस वोल्वो दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी।

 

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here