सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में तीन अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के एक आरोपी ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की रेकी की थी।
डीजीपी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर ही आरोपी ने सलमान खान की रेकी की थी। गौर करने वाली बात है कि सलमान खान के पिता सलीम खान को जून माह में धमकीभरा पत्र मिला था।
धमकीभरा पत्र मिला था
सलीम खान को जो पत्र मिला था वह हिंदी में था, जिसमे कहा गया था कि सलमान खान और सलीम खान दोनों का वही हश्र होगा जो गायक सिद्धू मूसेवाला का हुआ था। पत्र में लिखा था, तेरा मूसेवाला बना देंगे।
डीजीपी ने बताया कि कपिल पंडित जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने सचिन बिश्नोई और संतोष यादव के साथ मिलकर लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर सलमान खान की मुंबई में रेकी की थी। डीजीपी ने कहा कि हम बाकी दोनों से भी पूछताछ करेंगे।


