पंजाब की सबसे कम उम्र की महिला विधायक नरिंदर कौर ने की शादी, CM मान ने दी बधाइयां

Punjab's youngest woman MLA Narinder Kaur marriage, CM Mann congratulates

0

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी के बाद इस वर्ष एक और आम आदमी पार्टी के नेता के यहां विवाह की शहनाइयां गूंजी। महिला विधायक नरिंदर कौर भराज ने शादी की है। वह मनदीप सिंह लखेवाल के साथ विवाह बंधन में बंधी, जो कि आम आदमी पार्टी के ही नेता हैं।

इन दोनों के विवाह पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज दोनों को शुभकामनाएं दीं। मान ने ट्वीट कर लिखा- ‘संगरूर विधायक नरिंदर कौर भारज और मनदीप सिंह लखेवाल को वैवाहिक जीवन शुरू करने के लिए बधाई.. जोड़े की उम्र लंबी हो।

बता दें कि, नरिंदर कौर की शादी का कार्यक्रम पटियाला स्थित एक गुरुद्वारे में हुआ,  बता दें कि नरिंदर कौर भारज इस वर्ष पंजाब में सबसे कम उम्र (27) में महिला विधायक बनीं, जिन्होंने संगरूर हलके से कांग्रेस के दिग्गज नेता विजय इन्दर सिंगला को भारी वोटों के अंतर से साथ हराया था। उन्होंने अपने नामजदगी पत्र एक्टिवा स्कूटरी पर जाकर भरे थे।
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here