नशे के खिलाफ सड़काें पर उतरी पुलिस, लुधियाना में DGP के नेतृत्व में कई इलाकाें में चला अभियान

0

World wide City Live, लुधियाना/ मोगा : पंजाब पुलिस की तरफ से मंगलवार काे राज्य में नशे के खिलाफ चलाया गया। इसके तहत पुलिस ने लुधियाना के अलग-अलग इलाकाें में चेकिंग अभियान चलाया। लुधियाना के अलावा माेगा सहित कई जिलाें में यह चेकिंग की जा रही है।

डीजीपी गौरव यादव खुद लुधियाना पहुंचे हैं और उनके नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की तरफ से सलेम टाबरी के पीरु बंदा एरिया में और आंबेडकर नगर की खोड़ा कालोनी में चेकिंग की जा रही है। पूरे इलाके को पुलिस की तरफ से घेरा हुआ है और घरों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

नशा तस्करी के लिए बदनाम है तलवंडी कलां

गाैरतलब है कि नशा तस्करी के लिए बदनाम गांव तलवंडी कलां में पुलिस कर बार रेड कर चुकी है, लेकिन हाथ कुछ भी नहीं आता है। भनक लगते ही तस्कर माैके से फरार हाे जाते हैं। तलवंडी कलां जालंधर रोड स्टेट हाईवे पर स्थित है। यहां पर अमृतसर के बार्डर से आने वाला नशा सप्लाई होता है और इसके लिए यह गांव बदनाम है।

पुलिस की तरफ से एरिया में खड़े वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ घरों में बाथरूम, बैडरूम आटे की टंकी को भी चेक किया जा रहा है। गाैरतलब है कि लुधियाना में बड़े पैमाने पर नशे की तस्करी हाेती है। इसके अलावा मोगा की बत्ती सादा वाली में पुलिस प्रशासन ने सर्च अभियान चलाया। एसएसपी मोगा के आदेशों के अनुसार घर-घर में चलाए तलाशी अभियान के दौरान नशा तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना है।

 

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here