World wide City Live, जालंधर (आंचल) : सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शहर में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान तेज धूप निकलेगी और साथ-साथ ठंड भी बढ़ेगी। ऐसा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही आज हल्के बादल भी छाए रहेंगे। मौजूदा समय में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री और अधिकतम 24.8 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है। यही कारण है कि ठंड भी एकदम से बढ़ गई है।
मौसम विशेषज्ञ डा. दलजीत सिंह ने कहा कि तापमान निरंतर तेजी से नीचे आने लग पड़ा है। इसके परिणाम स्वरूप ठंड भी बढ़ने लगी है। अब न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है। आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है, जिस वजह से तापमान में और गिरावट देखी जा सकेगी।
डाक्टर शशांक शर्मा ने कहा कि ठंड का कहर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आने पर तुरंत डाक्टर चेकअप करवाएं और परामर्श उपरांत ही दवा लें। खानपान पर ध्यान देते हुए नारियल पानी, जूस, फल आदि का सेवन जरूर करें। ठंड के मौसम में थोड़ी सी भी लापरवाही न बरतें।


