तड़के व रात को बढ़ रही ठिठुरन, पढ़े पूरी ख़बर

0

World wide City Live, जालंधर (आँचल) : नवंबर माह के मध्यांतर के बाद अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भारी अंतर से मौसम का संतुलन बिगड़ गया है। इस कारण तड़के व रात के समय ठिठुरन बढ़ रही है तो वहीं दोपहर के समय खिल रही तेज धूप से तापमान में भारी इजाफा हो रहा है।

माह के अंत तक मौसम यथावत रहने की संभावना

ऐसा पिछले कई दिनों से चल रहा है। हालांकि, मौसम विभाग द्वारा दिसंबर के प्रथम माह से आसमान में बादल छाए रहने व वर्षा होने के बाद तापमान में अंतर की दर कम होने की संभावना जताई जा रही है। लिहाजा, माह के अंत तक मौसम यथावत ही रहने की संभावना है। पिछले कई दिनों से अधिकतर तापमान की दर 25 व न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रही है। इस क्रम में मंगलवार को दिनभर अधिकतम तापमान 25.3 और न्यूनतम 8.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जैसे-जैसे दिन ढलता है तो ठिठुरन बढ़ जाती है।

रात के समय तापमान में गिरावट होने के कारण सर्दी में भी इजाफा हो रहा है। इस बारे में मौसम विशेषज्ञ डाक्टर विनीत शर्मा बताते है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भारी अंतर से मौसम का मिजाज बिगड़ा है। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह की शुरूआत में बादल छाए रहने व वर्षा की संभावना है। इसके बाद अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अंतर तो कम होगा ही साथ ही मौसम में संतुलन भी बना रहेगा।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here