World wide City Live, अमृतसर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में नेशनल लेवल के आए डाक्टरों की मेडिकल कान्फ्रेंस चल रही है। डाक्टर जिसे भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है उनकी ओर से विद्या मंदिर में सिगरेट और बीड़ियां पी जा रही थी। जब छात्रों द्वारा उन्हें रोका गया तो थोड़ी देर तक वह रुक गए परंतु दोबारा फिर सिगरेट लगानी शुरू कर दी। स्टूडेंट यूनियन के मैंबर जुझार सिंह और योगराज सिंह ने बताया कि कान्फ्रेंस के साथ बच्चों की पढ़ाई पर खासा असर पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि छात्रों के पेपर शुरू होने वाले हैं और एक तरफ बी.एस.एफ. का स्थापना दिवस मनाने के लिए बी.एस.एफ. को दिया गया है और दूसरी ओर यह सम्मेलन चल रहा है जिससे छात्रों और खिलाड़ियों का काफी नुकसान हो रहा है। यूनियन के दोनों मेंबर ने कहा कि पढ़ी-लिखी केटेगरी डॉक्टरों को कहा जाता है लेकिन इन्हें वे सिगरेट पीने से रोख रहे हैं, उसका उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी के प्रबंधकों पर बड़े सवल उठाते हुए विद्यार्थी यूनियन के मेंबरों ने कहा कि अमृतसर शहर को पवित्र शहर का दर्जा देना चाहिए है इसिलए लंबे समय से संघर्ष चल रहा है कि सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि अब तक यूनिवर्सिटी में स्टेट काउंसल का निर्माण नहीं हो सका है।
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में प्रत्येक छात्र 20 हजार रुपए का अनुदान दे रहा है। इस प्रकार यूनिवर्सिटी चल रही है और दूसरी ओर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. संधू यह बयान दे रहे हैं कि यूनिवर्सिटी मुनाफे में चल रही है। जुगराज सिंह ने कहा कि सरकारों को यूनिवर्सिटी की बनती ग्रांटें देनी चाहिए ताकि विद्यार्थियों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। जुगराज सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के बाहर लगे बोर्ड, जिसमें श्री दरबार साहिब की तस्वीर है, को आयोजकों द्वारा हटा दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उसे हटाने के लिए और सिगरेट पीने वाले डॉक्टरों पर बनती कार्रवाई की जाए जिसके बाद छात्रों का धरना हटा लिया गया है लेकिन दवाई कंपनी द्वारा अपने बैग पर श्री दरबार साहिब की फोटो बनाने पर पुलिस थाना कंटोनमेंट में धारा 295 के तहत मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। इस मामले में चार घंटे के धरने के बाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कमल काहलों पहुंचे जिन्होंने प्रबंधकों और विद्यार्थियों के बीच बातचीत करवा करवा इस धरने को समाप्त किया। ए.सी.पी. कंवलप्रीत सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की ओर से आवेदन ले लिया गया है बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


