World wide City Live, जालंधर (आंचल) : रेलवे स्टेशन के बाहर अटैची से मिले शव का मामला कमिश्नरेट पुलिस ने ट्रेस करते हुए हत्यारे को गदईपुर से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने वाला और मृतक एक ही फैक्टरी में काम करते थे। मृतक की पहचान बबलू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जिस क्वार्टर में बबलू और हत्यारा एम.डी. इस्फाक रहते थे, वहां पर एक महिला भी रहती थी। बबलू के उस महिला के साथ संबंध थे, जिसको लेकर दोनों दोस्तों में दरार आ गई थी। इसी को लेकर सोमवार की रात इस्तफाक ने बबलू की हत्या कर दी और शव को अटैची में डाल कर रेलवे स्टेशन तक ले आया। शव मिलने के बाद सी.आई.ए. स्टाफ-1 और एस.ओ.यू. की टीमें देर रात से ही गदईपुर इलाके में सर्च कर रही थी। सी.सी.टी.वी. में कैद हो चुके हत्यारे इस्तेफाक की तस्वीर दिखाने के बाद लोगों ने उसकी पहचान कर ली, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जल्द ही पुलिस इस मामले को ट्रेस करने का खुलासा करेगी


