जालंधर में सिलेंडरों से गैस भरने वाला काबू:पुलिस ने दुकान में की रेड

0

World wide City Live, जालंधर (आंचल) : पंजाब में जालंधर के अमन नगर में लोगों की जान जोखिम में डालकर सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों में गैस भरते एक युवक को पुलिस ने काबू किया है। युवक दुकान में करीब सालभर से काम कर रहा था। लोगों ने गैस भर रहे युवक की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी की थी, लेकिन किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया।

लोगों का कहना था कि उन्होंने सिलेंडर से गैस निकालने के खेल के बारे में वीडियो वायरल करने से लेकर लोगों को भी बताया, लेकिन किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया। इसके बाद अपनी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए गैस चोरी करने वाले को पकड़ने का कदम खुद ही उठाना पड़ा।

 

दुकान में मिले छोटे और बड़े सिलेंडर

अमन नगर की जिस दुकान में गैस चोरी का धंधा चल रहा था, वहां पर सब्सिडी वाले बड़े घरेलू सिलेंडरों के साथ-साथ छोटे पांच-पांच किलो वाले सिलेंडर भी मिले हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक कंडा और गैस भरने वाला सारा जुगाड़ भी मिला है। गैस कंडे पर छोटा सिलेंडर रखकर भरी जाती थी ताकि कम ज्यादा न हो सके।

पुलिस सिलेंडर और सामान उठाकर ले गई

लोगों के शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। अमन नगर की दुकान से गैस के बड़े और छोटे सिलेंडरों के साथ-साथ गैस भरने वाला जुगाड़ और कंडा सब कुछ अपने साथ उठाकर ले गई। इसके अलावा गैस भरने का काम करने वाले झारखंड के रहने वाले पंकज को भी हिरासत में लिया गया।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here