World wide City Live, पंजाब (आँचल) : फिल्लौर से बड़ी ख़बर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री मोहिंदर सिंह केपी की कार का फिल्लौर के पास ट्रैक्टर के साथ एक्सीडेंट हुआ है। बताया जा रहा है कि मोहिंदर सिंह केपी एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए थे इसी दौरान उनकी कार का ट्रैक्टर के साथ एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी देते हुए हादसे में केपी तथा उनके साथ कार में सवार अन्य लोग सुरक्षित हैं। इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।


