World wide City Live, जालंधर (आँचल) : देह व्यापार के धंधे को चमकाने वाली महिला के घर थाने की पुलिस ने रेड कर चार महिलाओं सहित एक ग्राहक को गिरफ़्तार किया है, मौके पर पुलिस ने ग्राहकों सहित देह व्यापार करने वाली लड़कियों को काबू किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इशवर कोलोनी काला सिंघा रोड पर स्थित गीता उर्फ पंडिताईनी नाम से मशहूर महिला घर में देह व्यापार का धंधा करवाती हैं ओर भोली भाली लड़कियों से इस धंधे को करवाती थी, जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने गीता सहित तेज मोहन नगर की आरती, ईश्वर नगर की रानी, ममता निवासी लुधियाना व बसती दानिशमंदा का उमर अली गिरफ़्तार किया है।


