
जालंधर : नेशनल स्टूडेंटस यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआइ) के प्रधान अक्षय शर्मा की अगुवाई में आज गौरव शर्मा उर्फ नोनी को पंजाब स्टेट जर्नल सेक्टरी नियुक्त किया है।
एनएसयूआई के पंजाब प्रधान अक्षय शर्मा ने गौरव शर्मा को नियुक्ति पत्र दिया। गौरव शर्मा ने कहा की मुझे यह जिम्मेवारी देने पर अक्षय शर्मा और पंजाब सरकार का मैं बहुत आभारी हूँ जिन्होंने मुझे यह जिम्मेवारी सौंपी यह अपनी जिम्मेवारी में बड़े धन मन से आगे तक लेकर जाउगा जिससे पता चलता है कि एनएसयूआइ ने सही समय पर सही फैसला लिया है।
अक्षय शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में गौरव युवाओं के विश्वास पर और खरे उतरेंगे। उन्होंने फूलों का गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया। इस मौके पर गौरव नोनी ने कहा कि जो विश्वास युवा वर्ग ने मुझ में जताया है, वह उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह एनएसयूआइ को और मजबूत बनाने के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगे।
वहीं जो पद उनको मिला है वह उसकी गरिमा को कायम रखने के साथ साथ पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से काम करेंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हेनरी और विदायक बावा हेनरी का आशीर्वाद लेने उनके दफ्तर पहुंचे और उनका धन्यवाद किया नोनी शर्मा ने अपने नये कार्यभार पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, मैं राहुल गांधी, सोनिया गांधी, धन्यवाद देना चाहूंगा।
मैं एनएसयूआई में मतभेदों को दूर करूंगा और इसे मजबूत करने का प्रयास करूंगा।


