पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री कुर्सी से हटने पर कहा था कि कांग्रेस ने उनका अपमान किया। अब कांग्रेस के पंजाब इंचार्ज हरीश रावत ने कैप्टन पर हमला किया है। रावत ने कहा कि कांग्रेस ने अमरिंदर को 3 बार पार्टी प्रधान और 2 बार CM बनाया। इसमें अपमान कैसे हो गया? अगर यह अपमान है तो उन नेताओं का क्या जिन्हें अमरिंदर के बराबर मौके नहीं मिले। वहीं कैप्टन ने पलटवार करते हुए कहा है कि दुनिया ने देखा कि किस तरह उन्हें अपमानित किया गया। उन्होंने यह भी सवाल किया है कि आखिर नवजोत सिंह सिद्धू को तानाशाही की इजाजत क्यों दी गई?
रावत ने शुक्रवार को कहा कि इस वक्त अमरिंदर को सोनिया गांधी के साथ खड़े होना चाहिए था न कि भाजपा का मुखौटा बनना चाहिए। अमरिंदर को पंजाब और किसान विरोधी भाजपा को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से मदद नहीं पहुंचानी चाहिए। हरीश रावत ने यह भी कहा कि पंजाब के मुद्दों पर काम न करने की वजह से पंजाब में तख्तापलट हुआ है। रावत ने कहा कि कांग्रेस ने अब तक अमरिंदर का सम्मान बनाए रखने के लिए सब कुछ किया। पंजाब विधायक दल की बैठक के बारे में भी अमरिंदर को बताया जा चुका था। उसके बाद जो भी फैसले लिए गए, वो अगले चुनावों में कांग्रेस की जीत की संभावना बढ़ाने के लिए हैं। रावत ने कहा कि पंजाब और देश का ध्यान भटकाने के लिए कैप्टन के अपमान की थ्योरी बनाई जा रही है।


