World wide City Live, जालंधर (आंचल) : जालंधर-नकोदर रोड पर पड़ते गांव बादशाहपुर के समीप कार व ऑटो की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो की सवारियां घायल हो गईं। लोगों ने इस टक्कर की सूचना थाना लांबड़ा पुलिस को दी और मौके पर ए.एस.आई. नरेन्द्र कुमार पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे।
जानकारी देते हुए ए.एस.आई. नरेंद्र कुमार ने बताया गांव बादशाहपुर बिजली घर के पास कार व ऑटो की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि कार चालक साहिल नकोदर से जालंधर जा रहा था और कार की टक्कर ऑटो के साथ हो गई। ऑटो में 3-4 महिलाएं थीं जो टक्कर के कारण घायल हो गईं। चालक कार को मौके पर छोड़ कर भाग गया तथा बाद में गुस्साए ऑटो चालक के समर्थकों ने ईंटों से कार के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।
लांबड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा टक्कर के बाद जो कार के शीशे तोड़ने वाले व्यक्तियों की भी पहचान की जा रही है। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।


