ऑपरेशन लोटस : विजिलेंस ने तेज की जांच, आप विधायक शीतल अंगुराल व रमन अरोड़ा ने सौंपे सबूत

Operation Lotus: Vigilance investigated Tej, AAP MLAs Sheetal Angural and Raman Arora handed over evidence

0

Operation Lotus : आप विधायक शीतल अंगुराल के अलावा रमन अरोड़ा ने सोमवार को खरीद-फरोख्त की फोन कॉल संबंधी सबूत विजिलेंस को सौंपे।

दोनों ने विजिलेंस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी दी। इस संबंध में अंगुराल ने सोमवार शाम को विधानसभा सत्र के बाद बताया कि उन्हें फोन पर संपर्क करने वालों ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री ने उनके लिए 25 करोड़ का गिफ्ट भेजा है।

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनसे तीन लोगों ने संपर्क किया था, जिनमें से दो लोग पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वकील थे। हालांकि वह नहीं जानते कि वह सच बोल रहे थे या झूठ। उन्होंने यह भी बताया कि इन तीनों लोगों से उनकी मुलाकात सुखना लेक पर हुई थी।

विजिलेंस ने सोमवार को दो विधायकों- जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल और जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा के बयान कलमबद्ध करने के बाद हर रोज दो शिकायतकर्ता विधायकों को बुलाने का फैसला किया है, जिनके बयान दर्ज किए जाएंगे।

अंगुराल ने विजिलेंस को बताया है कि उन्हें एक फोन आया था, जिसमें उक्त तीनों व्यक्ति उनसे मिलने के लिए बार-बार अपील कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जब वह सुखना लेक पहुंचे तो दो लोगों ने वकील वाले कोट पहन रखे थे जबकि तीसरा व्यक्ति सामान्य ड्रेस में था। तीनों ने उनसे कहा कि अगर वह भाजपा में आते हैं तो उन्हें 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

साथ ही सरकार बनने पर उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया जाएगा। यह भी कहा गया कि अगर आप यह ऑफर स्वीकार कर लेते हैं तो तुरंत ही दो केंद्रीय मंत्रियों से उनकी मुलाकात कराई जाएगी। अंगुराल ने विजिलेंस को बताया कि उन्होंने यह सारी बातें रिकॉर्ड कर ली थीं। यह रिकार्डिंग उन्होंने विजिलेंस को सौंप दी है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here