World wide City Live, जालंधर (आंचल) : किसान संगठन शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की टिप्पणी के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन करेंगे। मान ने कहा था कि कुछ किसान संगठन केवल अपनी हाजिरी लगाने के लिए धरना लगाते हैं। उन्हें फंड इकट्ठा करना होता है।
किसान पंजाब के छह शहरों अमृतसर, फरीदकोट, होशियारपुर के मुकेरियां, पटियाला, मानसा व बठिंडा के तलवंडी साबो में धरना दे रहे हैं। सीएम की टिप्पणी का भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल व मनजीत सिंह राय ने विरोध किया है। शिअद व भाजपा ने भी इसकी निंदा की है। किसान मान की टिप्पणी पर आक्रामक रुख अपना सकते हैं।
शनिवार को अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में पंजाबी भाषा विभाग की ओर से पंजाबी महीने संबंधी राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंच रहे हैं।
सम्मान समारोह
खालसा कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे से होगा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर परफॉर्म करने वाले कालेज के स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत होगा।
बैठक
शिव सेना हिंदुस्तान की बैठक संविधान चौक स्थित पार्टी कार्यालय में दोपहर 2 बजे होगी। इस दौरान अमृतसर में हिंदू नेता की हत्या तथा हिंदू नेताओं को लगातार मिल रही धमकियों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। इस दौरान संगठन की मजबूती पर भी चर्चा होगी।
संकीर्तन
श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड की तरफ से संकीर्तन का आयोजन दोपहर 3 बजे से होगा। इस दौरान महिला संकीर्तन मंडली के सदस्य भजनों पर भजनों के साथ प्रस्तुति देंगी।


