World wide City Live, जालंधर (आँचल) : शुक्रवार को दिन भर आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा और अच्छी धूप भी खिलेगी। सूर्य देव की किरणों की तपिश भी बढ़ती हुई देखी जाएगी और ठंडी हवाएं ठंडक का अहसास भी करवाती रहेंगी। इसके साथ साथ तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा जा सकेगा और एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी आए सुधार देखे जाएंगे।
वीरवार को सुबह से ही अच्छी धूप खिलने की वजह से तापमान में बदलाव देखा जाना शुरू हो गया है। जिस वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी काफी सुधार आ गया है और विजिबिलिटी भी क्लियर रही। शुक्रवार को तेज धूप खिलने के साथ-साथ एक्यूआइ और विजिबिलिटी में और सुधार होने की आशा है। ऐसा होने के पीछे मौसम विशेषज्ञ महानगर के आसपास के जिलों में हुई बारिश को मुख्य कारण मानते हैं। बता दें कि पिछले दिनों पठानकोट में ओलवृष्टि के साथ बारिश हुई थी।


