पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) की ओर से चुनाव आयोग (Election Commission of India) में नई पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. चुनाव आयोग के उच्च पदस्थ और विश्वसनीय सूत्र ने यह जानकारी दी है. अमरिंदर सिंह ने पिछले दिनों ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था.
चुनाव आयोग के सूत्र ने बताया कि अमरिंदर सिंह ने जिस पार्टी के नाम की घोषणा की है, वैसा कोई भी रजिस्ट्रेशन का आवेदन चुनाव आयोग में नहीं भेजा गया है. गौर करने वाली बात है कि अमरिंदर सिंह ने हाल ही में अपने पार्टी के नाम का ऐलान किया था लेकिन चुनाव आयोग के उच्च और विश्वसनीय सूत्रों ने जानकारी दी कि इस नाम से किसी भी पार्टी के रजिस्ट्रेशन का आवेदन चुनाव आयोग को नहीं मिला है.
कैप्टन अमरिंदर ने किया है नई पार्टी का ऐलान!
2 नवम्बर को अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता में अपनी पार्टी के नाम का ऐलान किया था और कहा था कि वकीलों की टीम ने चुनाव आयोग में पार्टी के पंजीकरण के लिए आवेदन दिया है.
चुनाव आयोग से जुड़े एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि चुनावी राज्यों से जुड़ी अगर कोई पार्टी रजिस्ट्रेशन कराना चाह रही है तो 2 से 3 महीने का वक्त लगता है जबकि सामान्य रूप में अधिक वक्त लगता है.
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़ अपनी नई पार्टी का ऐलान किया है. अमरिंदर सिंह ने आगामी चुनाव में बीजेपी से सीट तालमेल का भी संकेत दिया है.


