किसान आंदोलन के विरोध का सामना करने के बावजूद पंजाब में भाजपा नेताओं के विवादित बोल थम नहीं रहे हैं। अकाली दल छोड़ भाजपा में प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर शामिल हुए एडवोकेट हरिंदर सिंह काहलों ने ऐसा ही विवाद छेड़ दिया है।
काहलों ने आंदोलन कर रहे किसानों को कहा कि ‘यह तो मोदी साहब बैठे हैं, जो आपके साथ प्यार कर रहे हैं। अगर बदकिस्मती से मेरे जैसे दिमाग वाला आदमी बैठा होता तो अब तक डंडे मार-मार कर आपको जेल में बंद कर देता। काहलों ने यह भी कहा कि इन लोगों का यही हल है और अब यही करना पड़ेगा।
हरिंदर काहलों को प्रदेश प्रवक्ता बनाने के बाद जालंधर के शीतला माता मंदिर स्थित BJP ऑफिस में उनका सम्मान समारोह रखा गया था। जब उन्होंने यह बात कही तो सामने बैठे भाजपा नेताओं ने खूब तालियां बजाई। एडवोकेट एचएस काहलों 1985-86 में आल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन (AISSF) के मुखी रह चुके हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने BJP का दामन थामा था।


