पंजाब में आप की सरकार आने के बाद नगर निगम के अधिकारियों द्वारा आज जालंधर मे अवैध कालोनियों के खिलाफ आखिरकार मोर्चा खोल ही दिया ।
निगम अधिकारियों ने आज जालंधर से कांग्रेस के पूर्व विधायक राजिन्द्र बेरी के सेंट्रल हल्के से बड़ी कार्रवाई की शुरुआत की है। जहां दो अवैध कालोनियों में निगम टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। सूत्रों का कहना है की हलांकि अवैध निर्माणों व कालोनियों की लिस्ट काफी लम्बी है पर नगर निगम द्वारा फिलहाल इन दो अवैध कॉलोनियों से शुरुआत करके सीवरेज, पानी के कनेक्शन काटे है l
आज सुबह टाउन प्लानिंग विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ फगवाड़ा हाईवे पर मोदी रिसोर्ट के पीछे और रागा मोटर के पीछे काटी गई दो अवैध कॉलोनियों में सीवरेज, पानी के कनेक्शन काट कर सड़कों को डिच से पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है।
बता दें कि पंजाब सरकार ने 19 मार्च 2018 के बाद अवैध कॉलोनियों को नियमित करने पर रोक लगा दी थी, लेकिन पिछले 2020-21 के दौरान इन कॉलोनियों को काटा गया। इस मामले में कमिशनर दफ्तर को शिकायत मिली है कि यहां प्लाटों की एनओसी प्राप्त करने के लिए दिए गए अष्टाम पेपरों के साथ छेड़छाड़ की गई है।
जिसकी जांच के बाद एक बड़ा घोटाला सामने आने की संभावना है। इन अवैध कालोनियों पर पिछली कांग्रेस सरकार के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी l MTP मेहरबान सिंह के अनुसार इन दोनों कॉलोनियों को पहले ही डिमोलिश कर दिया गया था और पापरा एक्ट के तहत FIR दर्ज करने के लिए कॉलोनाइजर के खिलाफ दो पत्र भी भेजे जा चुके हैं, जिसका रिमाइंडर जल्द ही भेजा जाएगा।


