दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान रविवार को अहमदाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने टाउन हॉल पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में केजरीवाल और भगवंत मान सफाई कर्मचारियों से रूबरू हुए। कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल ने एक दलित परिवार को दिल्ली में सीएम आवास पर खाने के लिए आमंत्रित कर दिया। वहीं भगवंत मान ने उस परिवार के लिए पंजाब भवन में ठहरने के व्यवस्था की घोषणा कर दी।
अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे केजरीवाल
दरअसल, कार्यक्रम के दौरान जब अरविंद केजरीवाल सफाई कर्मचारियों से बातचीत कर रहे थे तो हर्ष सोलंकी नाम के एक युवक ने केजरीवाल से अनुरोध किया कि वो उसके घर खाना खाने के लिए आएं। बदले में केजरीवाल ने उस युवक को उसके परिवार सहित दिल्ली में सीएम आवास पर खाने के लिए आमंत्रित कर लिया। इस दौरान केजरीवाल ने परिवार के सभी पांचों सदस्यों के लिए फ्लाइट की टिकट की भी व्यवस्था करने का वादा किया।
भगवंत मान ने भी किया एक वादा
केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि पहले आप अपने परिवार के साथ दिल्ली में सीएम आवास पर खाने के लिए आईए। उसके बाद जब भी मैं अहमदाबाद आऊंगा तो फिर मैं आपके यहां खाने पर जरूर आऊंगा। इसी दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हर्ष सोलंकी से कहा कि आप जब दिल्ली आएंगे तो सीएम आवास में आपके खाने की व्यवस्था होगी, लेकिन आपके ठहरने की व्यवस्था हम पंजाब भवन में करने का वादा करते हैं, आप अपने परिवार के साथ पंजाब भवन में रूकिएगा।
ऑटो ड्राइवर के घर खाना खाने गए थे केजरीवाल
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल जब पिछली बार अहमदाबाद गए थे तो उन्होंने एक ऑटो चालक के यहां खाना खाया था। उस ऑटो चालक ने अरविंद केजरीवाल को अपने घर पर खाने के लिए आमंत्रित किया था। केजरीवाल ने निमंत्रण को स्वीकार किया था और प्रोटोकॉल ब्रेक करते हुए ऑटो ड्राइवर के घर खाना खाने पहुंचे थे।
Harsh Solanki: क्या आप एक वाल्मीकि समाज के व्यक्ति के घर खाना खाने आओगे?@ArvindKejriwal: चुनाव के पहले सभी नेता दिखावा करने के लिए दलितों के घर खाना खाने जाते हैं
क्या आप कल अपने परिवार के साथ मेरे घर, खाना खाने आएंगे? मैं आपको Flight की Tickets भेज दूंगा#AKSanvadWithGujarat pic.twitter.com/uh0FjY2b3s
— AAP (@AamAadmiParty) September 25, 2022


